15 jan 2022 daily current affairs

Q: हाल ही में मशहूर डांसर पंडित मुन्ना शुक्ला का निधन हो गया।, किस शास्त्रीय नृत्य के लिए प्रसिद्ध थी?
A) कत्थक
B) मोहिनीअट्टम
C) कुचिपुड़ी
D) कथकली

Q: ‘मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) के बारे मे सही कथन चुनिए?
A) स्वदेशी रूप से विकसित एक कम वज़न की ‘फायर एंड फॉरगेट’ मिसाइल है।
B) यह 2.5 किलोमीटर की अधिकतम रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
C) हाल ही DRDO ने इसका सफल परीक्षण किया
D) सभी सही है

Q: दरवाजा गैस क्रेटर, जिसे ‘गेटवे टू हेल’ (Gateway to Hell) के नाम से भी जाना जाता है, किस देश में स्थित है?
A) तुर्कमेनिस्तान
B) चीन
C) भारत
D) रूस

Q: दो दिवसीय कचाई लेमन फेस्टिवल का 18वां संस्करण किस राज्य में उखरूल जिले के कछाई गांव के स्थानीय मैदान में शुरू हुआ।
A) केरल
B) मणिपुर
C) गुजरात
D) बिहार

Q: किस बँक को ‘ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021’ में भारत में ‘सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक (Best Private Bank)’ के रूप में नामित किया गया
A) आईसीआईसीआई बैंक
B) RBI
C) युको बैंक
D) एचडीएफसी बैंक

Q: RBI ने किस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में इत्तिरा डेविस की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
A) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
B) RBI
C) युको बैंक
D) एचडीएफसी बैंक

Q:: निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में गगनयान मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए क्रायोजेनिक इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
A)इसरो
B)डीआरडीओ
C)नासा
D)रोस्कोस्मोस

Q: अमेरिकी क्वार्टर- सिक्के के नए संस्करण में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी हैं?
(a) हेरिएट टूबमान
(b) माया अंगेलोउ
(c) डेज़ी बेट्स
(d) बारबरा कॉनराडो

Q: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को कौन सा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है?
(a) ट्रैक्टर
(b) हॉकी स्टिक और गेंद
(c) खेत में किसान
(d) हल और कुदाल

Q: डेविड सासोली, जिनका हाल में देहांत हो गया, थे:
(a) यूरोपीय संसद के अध्यक्ष
(b) यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अध्यक्ष
(c) यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष
(d) न्याय के यूरोपीय न्यायालय राष्ट्रपति

 

Q:राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) ने आदि शंकराचार्य के जन्मस्थान को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने का प्रस्ताव किया है। आदि शंकराचार्य का जन्म स्थान किस राज्य में स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) कर्नाटक

TODAY QUIZ
Q: पीएम मोदी ने दिसंबर मे कहाँ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लिए बायोगेस आधारित बिजली उत्पादन सयंत्र की आधारशिला रखी थी
A) मानपुर
B) रामपुर
C) शाहपुरा
D) कानपुर

Download PDF With Answer

Leave a Reply