13 may 2022 daily current affairs

Q: आधुनिक नर्सिंग की जनक ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ की याद में विश्व भर में किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस’ मनाया जाता है।
A) 10 मई
B) 11 मई
C) 12 मई
D) 13 मई

Q: संयुक्त राष्ट्र ने 2024 में भारत की वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है
A) 7.8%
B) 6.4%
C) 8.4%
D) 10.1%

Q: भारतीय और किस नौसेना ने हाल ही मे दक्षिण अरब सागर में ‘पैसेज एक्सरसाइज’ (PASSEX) नौसैन्य अभ्यास किया है.
A) चीन
B) रूस
C) अमेरिकन
D) इंडोनेशियाई

Q: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने FY22 (01 अप्रैल 2024-31 मार्च 2024) के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के पूर्वानुमान में कितना प्रतिशत तक की कटौती की है
A) 9.3 %
B) 6.4%
C) 8.4%
D) 10.1%

 

Q: न्यूजीलैंड की किस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है?
A) एलन फिन
B) बीजे वाटलिंग
C) कोरी एंडरसन
D) टिम साउदी
Q: जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार, हाल ही में किस राज्य ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत पाइप कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया है?
A) पुडुचेरी
B) झारखंड
C) महाराष्ट्र
D)राजस्थान

Q: हाल ही में किस राज्य में एक ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया गया है?
A) बिहार
B) पंजाब
C) असम
D) राजस्थान

Q: निम्न में से किस देश के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?
A)जापान
B)अमेरिका
C)ऑस्ट्रेलिया
D)चीन

Q: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कोरोना की दवा, वैक्सीन और आक्सीजन कंसंट्रेटर्स की घरेलू आपूर्ति पर से वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) हटाने से इनकार क्यों किया?
(a) क्योंकि यह केंद्र के राजस्व को कम करेगा
(b)यह केंद्र के राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी को कम करेगा
(c) यह निर्माताओं को इनपुट टैक्स क्रेडिट से वंचित करेगा
(d) कोरोना महामारी के कारण GST परिषद की बैठक संभव है

Q: वनराज भाटिया, जिनका हाल ही में निधन हो गया, कौन थे ?
(a) एक उपन्यासकार
(b) एक संगीतकार
(c) प्रसिद्ध चिकित्सक
(d) एक पुरातत्वविद्

Today Quiz
Q. कौन हाल ही में सऊदी अरब को पीछे छोड़ते हुऐ भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन गया है
A) रूस
B) अमेरिका
C)सयुक्त राज्य अमेरिका
D) जापान

 

Download PDF With Answer

Leave a Reply