13 August 2022 Daily Current Affairs

Q: हाल ही कौनसा उद्यान सैटेलाइट फोन का उपयोग करने वाला देश का पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है,
A) काजीरंगा नेशनल पार्क
B) रणथंबोर टाइगर रिजर्व
C) केला देवी अभ्यारण
D) सरिस्का अभ्यारण

 

Q: दुनिया का तीसरा सबसे पुराना और एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट जिसे डूरंड कप कहा जाता है, किस शहर में आयोजित किया जायेगा
A) मुंबई
B) नई दिल्ली
C) कोलकाता
D) चेन्नई
Q: किस का जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-F10 EOS-03 मिशन अथवा GISAT-1 मिशन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल हो गया है।
A) नासा
B) स्पेसएक्स
C) इसरो
D) डीआरडीओ

Q: कौन सा राज्य एक शहरी क्षेत्र में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों को मान्यता देने वाला पहला राज्य बन गया,
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) छत्तीसगढ़
D) राजस्थान

Q: वैश्विक हाथियों के बचाव और संरक्षण के लिए दुनिया भर में किस दिन को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है।
A) 11 अगस्त
B) 12 अगस्त
C) 13 अगस्त
D) 14 अगस्त

Q: भारतीय टायर उद्योग की प्रमुख और ट्रक बस रेडियल सेगमेंट में मार्केट लीडर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
A) सलमान खान
B) नारायण कार्तिकेयन
C) अमिताभ बच्चन
D) लुईस हैमिल्टन

Q: हाल ही निम्न में से किस दिन को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 11 अगस्त
B) 12 अगस्त
C) 13 अगस्त
D) 14 अगस्त

 

Q: किस राज्य के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी डी मिश्रा को मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
A) बिहार
B) मध्य प्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
D) तमिलनाडु

Q: निम्न में से किस राज्य सरकार ने “फेसलेस परिवहन सेवाएं” लांच करने की घोषणा की है?
A)महाराष्ट्र सरकार
B)केरल सरकार
C)पंजाब सरकार
D)दिल्ली सरकार

Q: कौन सा केंद्रीय मंत्रालय “सीखो और कमाओ” योजना लागू कर रहा है?
(a) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
(b) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
(d) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय

Q:: प्रथम इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम की थीम क्या है?
(a) समावेशी विकास के लिए इंटरनेट एक्सेस
(b) डिजिटल इंडिया के लिए समावेशी इंटरनेट
(c) डिजिटल डिवाइड को कम करने के लिए इंटरनेट तक सार्वभौमिक पहुंच
(d) इंटरनेट और निजता का अधिकार

Today Quiz
Q. पिछले दिनों जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन सा राज्य 2020-21 मे देश का सबसे बड़ा केला निर्यातक राज्य है
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) तेलंगाना
D) महाराष्ट्र

Download PDF With Answer

Leave a Reply