12 may daily current affairs pdf in hindi

Q.COVID-19 महामारी के दौरान भारतीय नौसेना ने मालदीव, मॉरीशस, सेशल्स, मेडागास्कर एवं कोमोरोस देशों को सहायता पहुँचाने के लिये कौनसा मिशन प्रारंभ किया।
A) मिशन सागर
B) मिशन स्वदेश
C) राहत
D) मिशन सहायक
Q.देश भर में प्रत्येक वर्ष किस दिन को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology Day) मनाया जाता है
A) 10 मई
B)11 मई
C) 12 मई
D) 9 मई

Q.‘वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद’ ( CSIR) के वैज्ञानिकों ने किस के परीक्षण के लिये कम लागत वाली ‘पेपर स्ट्रिप टेस्ट’ तकनीक ‘फेलुदा’ (Feluda) को विकसित किया है।
A) मलेरिया
B) COVID-19
C) एड्स
D) टीबी

Q.प्रसिद्ध व्यक्ति हरि शंकर वासुदेवन का COVID-19 के कारण 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।, किस रुप मे जाने जाते थे
A) प्रसिद्ध इतिहासकार
B) कलाकार
C) पत्रकार
D) लेखक

Q.किसने ‘DHRUV’ नामक यू.वी. आधारित सेनिटाइजर विकसित किया
A) डीआरडीओ
B) स्वास्थ्य मंत्रालय
C)आईआईटी दिल्ली
D) सीएमआईआर
Q.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे ने COVID-19 के लिए पहली स्वदेशी एंटीबॉडी डिटेक्शन किट विकसित की, जिसको क्या नाम दिया है
A) ELISA किट
B) कविदो किट
C) COVEC-19 किट
D) इनमे से कोई नहीं

Q. हाल ही में किस दिन को मदर्स डे मनाया गया
A) 9 मई
B) 10 मई
C) 11 मई
D) 12 मई

Q. किस ने “आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी” नामक एक सामान्य स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी शुरू की है।
A) भारतीय स्टेट बैंक
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) यूको बैंक
D) आंध्र बैंक

Q.अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत व्यक्ति जिनका कार्यकाल मई 2024 तक बढ़ा दिया है
A) नरिंदर बत्रा
B) अभिनंदन गर्ग
C) दिनेश नाडिया
D)आशुतोष मुखर्जी

Q. वह राज्य जिसने प्रवासियों को राहत देने और सरकारी योजनाओं और नौकरियों से प्रवासियों को जोड़ने हेतु ‘प्रवासी राहत मित्र’ नामक एक नया ऐप लॉन्च किया है
A)उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C)मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

Today Quiz
Q. बीते दिनों सरकार ने किस दवा को H1दवा की श्रेणी में शामिल किया है
A) पेरासिटामोल
B)हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन
C) डेफेक्स कीसोटीन
D) इनमें से कोई न

Download pdf with answer

Leave a Reply