12-13 October 2022 Daily Current Affairs

Q: भारत और किस ने अपने 2030 रोडमैप के तहत ‘बिजली और स्वच्छ परिवहन, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित वित्त और हरित ऊर्जा अनुसंधान पर फॉरवर्ड एक्शन प्लान’ पर समझौता किया
A) चीन
B) जापान
C) यूनाइटेड किंगडम
D) सयुंक्त राज्य अमेरिका

Q: केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने किस राज्य में नदी पशुपालन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

Q: ‘विश्व डाक दिवस’ (World Post Day) 2024 की थीम क्या है?
A) Innovate to recover
B) Rocover to innovate
C) Dak at Home
D) Post On Door

Q: तेलुगु फिल्म निर्माता जिनको सत्यजीत रे पुरस्कार के लिए चुना गया
A) R. नितिन शाह
B) बी गोपाल
C) रामगोपाल वर्मा
D) सुधीर शाह

Q: किस क्षेत्र में साल 2024 का नोबेल पुरस्कार डेविड कार्ड, जोशुआ डी. एंग्रिस्ट और गुइडो डब्ल्यू इम्बेंल को दिया गया है।
A) अर्थशास्त्र
B) साहित्य
C) जीव विज्ञान
D) कोई नहीं

 

Q: किस ने को आयोजित F1 तुर्की ग्रैंड प्रिक्स 2024 जीती है।
A) वाल्टेरी बोटास
B) रोजर फेडर
C) हुसैन बोल्ट
D) कोई नहीं

Q: किस राज्य द्वारा बथुकम्मा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है
A) तेलंगाना
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) राजस्थान

Q:: रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर में चाइना नेशनल ब्लूस्टार से आरईसी को ख़रीदा है?
A)271 मिलियन डॉलर
B)571 मिलियन डॉलर
C)771 मिलियन डॉलर
D)971 मिलियन डॉलर

Q: बीसी पटनायक ने हाल ही में किस कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है?
A)टाटा
B)भारतीय जीवन बीमा निगम
C)इरडा
D)न्यू इंडियन इन्सुरांस

 

Q: 11 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय संसद दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय संविधान दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Q: निम्न में से किस मंत्रालय के तहत एक सीपीएसई राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड ने दो प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार जीते है?
A)सूचना और प्रसारण मंत्रालय
B)शिक्षा मंत्रालय
C)वित मंत्रालय
D)इस्पात मंत्रालय

Q:: डीआरडीओ के अध्यक्ष का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित आर्यभट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
A)डॉ अजय रेड्डी
B)डॉ अजय भट्ट
C)डॉ जी सतीश रेड्डी
D)डॉ संदीप मेहता

Q: श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में उड़ान योजना के तहत किस राज्य में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है?
A)केरल
B)पंजाब
C)पश्चिम बंगाल
D)महाराष्ट्र

Q: 12 अक्तूबर, 2024 को ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग’ (NHRC) का कौनसा स्थापना दिवस आयोजित किया गया।
A) 25वां
B) 26वां
C) 27वां
D) 28वाँ

Q: विश्व फुटबॉल निकाय, फीफा ने अंडर -17 महिला विश्व कप भारत 2024 के आधिकारिक शुभंकर का अनावरण किया है, जो है?
A) बिबा (BIBA)
B) इभा (Ibha)
C) निबा (Niba)
D) सिबा (siba)

Q: किस राज्य में उगाए जाने वाले अनोखे लौंग के मसाले को कन्याकुमारी लौंग’ के रूप में भौगोलिक संकेत (जीआई) से सम्मानित किया गया है।
A) केरल
B) उत्तराखंड
C) तेलंगाना
D) तमिलनाडु

Q: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व अध्यक्ष जिन्होंने अपना संस्मरण ‘द कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट – ए बैंकर्स मेमॉयर’ शीर्षक से जारी किया है।
A) R. सुब्बाराव
B) अरुंधति भट्टाचार्य
C) अश्विन कुमार
D) रजनीश कुमार

Q: इनमे से किस राज्य सरकार ने देश का पहला स्मार्टफोन आधारित “ई-वोटिंग” एप्प विकसित किया है?
A)बिहार सरकार
B)तेलन्गाना सरकार
C)पंजाब सरकार
D)गुजरात सरकार

Q: भारत के किस राज्य की निवासी अदिति माहेश्वरी हाल ही में एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी हैं?
A)केरल
B)पंजाब
C)गुजरात
D)राजस्थान

Q: जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के कितने मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रिदम सांगवान एवं विजयवीर सिद्धू ने गोल्ड मैडल जीता है?
A)15 मीटर
B)25 मीटर
C)30 मीटर
D)40 मीटर

Q: तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के लिए प्रति लेन-देन की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ा कर कर दिया गया है:
(a) 3 लाख रुपये
(b) रुपये 4 लाख
(c) रुपये 5 लाख
(d) रुपये 6 लाख

 

Q: किस संस्थान ने “आई-स्प्रिंट’21 (I-Sprint’21 हैकथॉन लॉन्च किया है?
(a) आईएफएससीए
(b) गिफ्ट सिटी
(c) नीति आयोग
(d) a और b, दोनों

Today Quiz
Q: सितंबर माह में भारत -कजाखस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास “KAZIND-21” कहां आयोजित किया गया
A) अरावली रेंज
B) पोकरण
C) सुलमा रेंज
D) आयशा बीबी

Download PDF With Answer

Leave a Reply