11 august 2022 daily current affairs

Q: हाल ही प्रकाशित “द अर्थस्पिनर (The Earthspinner)” नामक पुस्तक किस उपन्यासकार द्वारा लिखी गई है
A) अरुंधति रॉय
B) देवेंद्र भट्टाचार्य
C) अनुराधा रॉय
D) कोई नहीं

Q: किसके द्वारा लिखित “हाउ द अर्थ गॉट इट्स ब्यूटी ” नामक पुस्तक हाल ही में प्रकाशित की गई
A) चेतन भगत
B) सुषमा गोयल
C) सुधा मूर्ति
D) दिनेश प्रजापत

Q: हाल ही किस ने महाराष्ट्र को ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के लिए 300 मिलियन डालर का अतिरिक्त ऋण दिया
A) एशियाई विकास बैंक
B)नाबार्ड बैंक
C) विश्व बैंक
D) बी आर ओ

Q: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में हर साल किस दिन को भाला फेंक दिवस मनाने की घोषणा की गई
A) 7 अगस्त
B) 8 अगस्त
C) 9 अगस्त
D) 10 अगस्त

Q:PM मोदी UNSC डिबेट की अध्यक्षता करने वाले कौन से भारतीय पीएम बने
A) पहले
B)दूसरे
C)तीसरे
D)चौथे

Q: भारत सरकार ने रेखा शर्मा को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में कितने साल का विस्तार दिया है।
A) 1 साल
B) 2 साल
C) 3 साल
D)4 साल

Q: शेरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व शेर दिवस (World Lion Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 12 मार्च
B) 25 अप्रैल
C) 10 अगस्त
D) 18 जनवरी

Q: किस सरकार ने “काकोरी ट्रेन षड्यंत्र” नामक एक ऐतिहासिक स्वतंत्रता आंदोलन का नाम बदलकर “काकोरी ट्रेन एक्शन” कर दिया है
A)बिहार
B) झारखंड
C)दिल्ली
D) उत्तर प्रदेश

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 अगस्त को किस राज्य में उज्ज्वला योजना 2.0 लांच की गई ?
A)केरल
B)गुजरात
C)महाराष्ट्र
D)उत्तर प्रदेश

Q:: गैर-जीवाश्म ईंधन के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 10 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय रेल दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
C)विश्व जैव ईंधन दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस

Q: एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (ASWSWC) परियोजना के पहले युद्धपोत का निर्माण कौन सी कंपनी कर रही है?
(a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(b) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
(d) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

 

Q: किस संस्था ने भारत में पहली बार एक लाख इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है?
(a) कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) नीति आयोग
(d) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
Q:: हाल की रिपोर्ट के अनुसार तापमान में वृद्धि के कारण पेनसिलुंगपा ग्लेशियर पिघल रहा है। पेनसिलुंगपा ग्लेशियर कहां स्थित है?
(a) मार्खा घाटी में
(b) नुब्रा घाटी में
(c) कुल्लू घाटी में
(d) ज़ांस्कर घाटी में

Today, Quiz
Q: टोक्यो ओलंपिक 2020 के सेमीफाइनल में भारतीय महिलाओं की टीम को किस देश ने हराया था
A) इटली
B) अर्जेंटीना
C) जापान
D) अमेरिका

Download PDF With Answer

Leave a Reply