10th JUly 2020 Hindi Current Affairs PDF Download

Q.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की घोषणा अनुसार, कौन वर्ष 2024 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा (Measles) और रूबेला (Rubella) को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए
A) चीन व नेपाल
B) भारत व श्री लंका
C) मालदीव व श्रीलंका
D) भारत व नेपाल

Q.हाल ही में किस ने भारत के साथ एक ‘खुला आकाश समझौता’ या ‘ओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की घोषणा
A) संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
B) चीन
C) जापान
D) रूस

Q.8 जुलाई को राज्य ने रयुतु दिनोत्सवम अथवा किसान दिवस के रूप में मनाया है
A) आंध्रप्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) केरल

Q.हाल ही में किस हिमालयी तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली के रूप में घोषित किया
A) ड्रैगन फ्लाई
B) गोल्डन बर्डविंग
C) स्काई क्वीन
D) इनमे से कोई नहीं

Q. कौन सरकारी भूमि की सुरक्षा के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करने वाला भारत का पहला राज्य बना
A) ओडिशा
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) केरल

Q.प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल तीन सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनियों के लिए 12450 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी, कोनसी इसमें शामिल नहीं
A)यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL)
B)ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL)
C) राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड (NICL)
D) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL)

Q.AIIB ने L&T इंफ्रा फाइनेंस लि.को देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए कितना ऋण दिया
A) 50 मिलियन डॉलर
B) 200 मिलियन डॉलर
C) 150 मिलियन डॉलर
D) 300 मिलियन डॉलर

Q.सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर जाने-माने बॉलीवुड कॉमेडियन जिनका हाल ही निधन हो गया
A) ऋषिकेश
B) जगदीप
C) चितरंजन दास
D) अर्जुल गोखले

Q. किस सरकार ने दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए “SelfScan” ऐप लॉन्च की
A) पश्चिम बंगाल
B) महाराष्ट्र
C) राजस्थान
D) केरल

Today Quiz
Q. 2024 में होने वाले महिला एशियाई कप की मेजबानी किस देश के पास है
A) चीन
B) रूस
C) इंग्लैंड
D) भारत

 

Download pdf with Answer

Leave a Reply