1 December 2021 Daily Current Affairs

Q: भारतीय मूल के व्यक्ति जिनको ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया है।
A) अनुराग कश्यप
B) सिदाँत खेर
C) पराग अग्रवाल
D) रमन गोसाई

Q: किस राज्य पुलिस ने आधिकारिक तौर पर 29 नवंबर, 2021 को ‘कॉल योर कॉप’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया।
A) हरियाणा
B) बिहार
C) राजस्थान
D) नागालैंड

Q: किस नेता की पुण्यतिथि ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाई जाती है?
A) सरदार पटेल
B) जवाहर लाल नेहरू
C) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
D) इनमे से कोई नहीं

Q: हाल ही किस के द्वारा लिखित ‘इंडियन इनिंग्स: द जर्नी ऑफ इंडियन क्रिकेट फ्रॉम 1947’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
A) अयाज मेमन
B) सुदेश सिन्हा
C) अनूप त्यागी
D) कपिल शर्मा

Q: किस ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, विशेष रूप से पहली बार अहरबल महोत्सव का आयोजन किया।
A) जम्मू और कश्मीर
B) हरियाणा
C) केरल
D) ओड़िशा

Q: चार दिवसीय भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) का 7 वां संस्करण 10 से 13 दिसंबर, 2021 तक कहाँ आयोजित होने वाला है।
A) जयपुर, राजस्थान
B) पणजी, गोवा
C) वाराणसी, यूपी
D) कोई नहीं

 

Q : भारतीय स्क्वैश स्टार, जो मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं।
A) अमिताभ मित्तल
B) सौरव घोषाल
C) विनीत सगोह
D) अजय जेमन

Q: भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में निम्न में से किसने कार्यभार संभाल लिया है?
A) वाइस एडमिरल आर राजकुमार
B) वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा
C) वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
D) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह

Q: भारत के कौन से स्पिनर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले एवं कपिल देव के बाद तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं?
A) वाशिंगटन सुंदर
B) श्रेयस गोपाल
C) राहुल चाहर
D) रविचंद्रन अश्विन

Q: किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” में पाकिस्तान में करतारपुर साहिब और तमिलनाडु में वेलंकन्नी चर्च को जोड़ने की घोषणा की?
A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C)दिल्ली
D) असम

Q: भारत के किस राज्य की पर्वतारोही हर्षवंती बिष्ट को हाल ही में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष बनी है?
A)जम्मू-कश्मीर
B)महाराष्ट्र
C)उत्तराखंड
D)हिमाचल प्रदेश

Q: हाल ही में किस राज्य ने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने के लिए “मोटर वाहन कराधान (संशोधन) विधेयक 2021” पारित किया है?
A)केरल
B)पंजाब
C)गुजरात
D)आंध्र प्रदेश

Q: भारतीय रेलवे इनमे से किस राज्य में विश्व के सबसे ऊंचे 111 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कर रही है?
A)गुजरात
B)महाराष्ट्र
C)दिल्ली
D)मणिपुर

Today Quiz
Q: IEP द्वारा जारी वैश्विक शांति सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा है
A) 111वाँ
B) 121वां
C) 132वां
D) 135वां

Download PDF With Answer

Leave a Reply